मुंबई: एक तरफ जहा कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है उसी बीच महाराष्ट्र से कुछ राहत की खबर भी आ रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के शिकार सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि स्वस्थ कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी हो रहे थे, लेकिन अब राहत की बात यह है की पुलिसकर्मी में पिछले दो दिनों में एक भी कोरोना या मृत्यु के मामले सामने नहीं आये है।
ANI न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस ने कहा कि पिछले दो दिनों में पुलिस कर्मियों के बीच कोई नई कोरोना के मामले और मौतें नहीं हुई हैं।
जानलेवा बीमारी के कारण 34 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों के बीच अब तक 2,562 कोरोना मामले सामने आए हैं। आपको बता दे, कोरोना को खत्म करने के लिए महाराष्ट्र की पुलिस दिन रात काम कर रही है।
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है और इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में ही हुआ है। राज्य सरकार लगातर प्रयास कर रही है की कोरोना के मामले को कम किये जाए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.