गुजरात: Nexgen Energia CBG प्लांट और EV प्रोजेक्ट में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

गांधीनगर: देश में कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) के उत्पदान को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसको लेकर कई कंपनिया निवेश भी कर रही है। अब सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस कंपनी Nexgen Energia भी CBG उत्पादन पर फोकस करेगी।

Nexgen Energia ने कहा कि, वह गुजरात में कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट स्थापित करने के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल के साथ बैठक के दौरान राज्य में अपने निवेश का प्रस्ताव पेश किया।कंपनी ने कहा कि, सीबीजी प्लांट शुरू होने के बाद वह सीधे सीएनजी पंपों को कंप्रेस्ड बायोगैस की आपूर्ति शुरू कर देगी।

नेक्सजेन एनर्जिया गुजरात में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी और सीएनजी कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित करेगी। इसके अलावा, यह राज्य में ईवी इकाइयां और अन्य संबंधित सेटअप भी स्थापित करेगी। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। गुजरात सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है और जल्द ही हम इसके लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।

Nexgen Energia के एमडी पीयूष द्विवेदी ने कहा, सीबीजी प्लांट के जरिए पराली और कचरे से सीएनजी बनाने की प्रक्रिया में जो जैविक खाद बनाई जाएगी, उसे उन किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिनसे पराली खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा कि, संयुक्त परियोजनाओं (सीबीजी और ईवी) में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति बनी है और सीबीजी प्लांट शुरू होने के साथ कंपनी सीधे पंपों पर सीएनजी आपूर्ति शुरू कर देगी।

Nexgen Energia पहले ही पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सीबीजी प्लांट स्थापित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कंपनी ने राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश का भी प्रस्ताव रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here