यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
सोल 17 मई (UNI) उत्तर कोरिया 37 वर्षों में सबसे भयंकर सूखे की चपेट में है आैर देश में एक करोड़ से अधिक लोगों को तत्काल मदद की जरुरत है।
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार सूखे के कारण उत्तर कोरिया के करीब एक करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर हैं जिन्हें तुरंत खाद्य पदार्थ मुहैया कराये जाने की अावश्यकता है। नब्बे के दशक में इस देश में सूखे की वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह पता नहीं चल पाया है कि इस बार के सूखे की स्थिति कितनी विकराल है लेकिन इस देश को डेढ़ लाख टन से अधिक अनाज आयात करने की जरूरत है।
सरकारी मीडिया के अनुसार इस वर्ष पहले पांच माह के दौरान मात्र 54.4 मिलीमीटर बारिश हुई है जो वर्ष 1982 के बाद सबसे कम है।