शाहजहांपुर : बकाया भुगतान में फिसड्डी साबित हुई मकसूदापुर चीनी मिल को गन्ना विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है।आपको बता दे की,पिछले पेराई सत्र का शत प्रतिशत भुगतान करने में चीनी मिल नाकाम साबित हुई है। मिल द्वारा भुगतान में देरी से किसानों में काफी आक्रोश है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मकसूदापुर चीनी मिल ने 23514 किसानों के गन्ने की पेराई की थी तथा उसके सापेक्ष केवल 50.73 फीसदी भुगतान किया।
चीनी मिल पर अभी भी करीब 110.88 करोड़ रुपए बकाया है। गन्ना विभाग ने मिल प्रबंधन को इससे पहले कई बार भुगतान के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके मिल भुगतान में विफल रही। किसानों की समस्या को देखते हुए जिला गन्ना अधिकारी की ओर से भुगतान के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन भुगतान नहीं हो सका।चीनी मिल से किसानों का भुगतान कराने के लिए जिलाधिकारी की ओर से चेतावनी दी जा चुकी है। किसानों ने आने वाले सीजन में चीनी मिल को गन्ना सप्लाई न करने का मन बना रहे हैं।