बागपत। सहकारी गन्ना विकास समिति ने गन्ना किसानों को उनके बकाये का भुगतान न करने वाली चीनी मिलों को जल्द ही नोटिस भेजने की बात कही है।
समिति की एक बैठक में फ़ैसला लिया गया कि क्षेत्र के गन्ना किसानों को उनकी पुरानी बकाया धनराशि का अब तक भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों को नोटिस जारी कर उन्हें जल्द से जल्द पुराने गन्ना मूल्य का भुगतान करने को कहा जाएगा। साथ ही, पत्तियां जलाने की समस्या के समाधान के लिए मिलों को पत्तियां काटने वाली मशीन खरीदने को भी कहा जायेगा। खेती से संबंधित मशीनें पहले की तरह ही समिति के माध्यम से खरीदकर किसानों को सीधा अनुदान देने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया। समिति के अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को कृभको कृषक भारतीय को-आपरेटिव की ओर से रबी फसल के बारे में बैठक की जाएगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.