लखीमपुर: वनभूमि में अवैध तरीके से गन्ना फसल लेने के मामले ने गंभीर मोड़ लिया है, क्योंकि इसमें दोषी मिलों पर सरकार के वन विभाग द्वारा कार्रवाई का शिकंजा कसा जा रहा है। वन विभाग ने स्पष्ट किया की, दुधवा नेशनल पार्क और बफरजोन में उगाए गए गन्ने की फसल की नीलामी करेगा। निघासन रेंज के बौधिया कलां में 16 हेक्टेयर में उगे गन्ने की नीलामी का निर्देश दिया है। जिला गन्ना अधिकारी से पूरे एरिया का मूल्यांकन मांगा गया है।
संपूर्णानगर के किसान सहकारी चीनी मिल, पलिया के बजाज हिदुस्तान शुगर मिल, बेलरायां के सरजू सहकारी चीनी मिल, ऐरा खमरिया के गोविद शुगर मिल लिमिटेड, गुलरिया चीनी मिल लिमिटेड बिजुआ के महाप्रबंधक को नोटिस जारी की है। पिछले कई सालों से वनभूमि में धडल्ले से गन्ना उगाया जा रहा था, इस बारे में कई बार वन विभाग ने चीनी मिलों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। गन्ना की आवाजाही करनेवाला वाहन और बेचने वालों को भी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गये है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.