आगरा: गन्ना बकाया भुगतान की समस्या को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हुआ है, जिसके चलते बकाया भुगतान में विफल न्यौली चीनी मिल को डीएम के निर्देश पर गन्ना विभाग ने नोटिस जारी किया है। मिल को नोटिस के जरिये एक सप्ताह की मोहलत दी गई हैं। गन्ना किसानों की नजरे अब मिल प्रबंधन के कारवाई पर टिकी है। नए पेराई सत्र का भुगतान अभी प्रारंभ नहीं हुआ है, लेकिन पुराने सत्र के भुगतान को लेकर गन्ना विभाग सख्त हुआ है। मिल के अफसर भी किसानों के बकाए के भुगतान की एडवाइजरी तैयार करने में जुटे हैं। नए पेराई सत्र में गन्ने की पेराई का तय लक्ष्य पूरा करने के लिए मिल के प्रयास जारी है। खरीद के साथ साथ चीनी मिल गन्ने की पेराई भी कर रही है ताकि चीनी बिक्री कर गन्ना किसानों का भुगतान समय से कराया जा सके।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक मिल के महाप्रबंधक, एसपी सिंह ने कहा की, मिल किसानों का पूरा गन्ना लेने के बाद ही बंद होगी। किसान अपनी पर्ची पर ही गन्ना बिक्री करें। किसानों का हीत ही मिल की प्राथमिकता है।