अमरोहा: उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन अंतिम चरण में पहुँच चूका है, लेकिन अभी भी कई सारी मिलें किसानों का भुगतान करने में विफ़ हुई है। गन्ना विभाग द्वारा बार बार दिए गये निर्देशों के बावजूद मिलें भुगतान करने में नाकाम साबित हुई है, जिसके चलते मिलों को नोटिस जारी किया है। जिले में 94,952 हेक्टेयर गन्ना फसल है। गन्ने को 11 चीनी मिलें खरीदती हैं, जिसमें तीन चीनी मिलें जिले में हैं। किसानों का 293 करोड़ रुपये मिलों पर बकाया है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उप गन्ना आयुक्त ने भुगतान को लेकर मिलों के रवैये पर नाराजगी जताई है, और उन्होंने चीनी मिलों को नोटिस जारी किया गया है। जलद से जल्द भुगतान नही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही प्रदेश की योगी सरकार ने भी बकाया भुगतान और गन्ना खरीदारी में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।