नई दिल्ली: आमतौर पर आप पुरानी हो चुकी गाड़ी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन को कबाड़ी को बेच देते है, लेकिन अब आप उसे सरकार को बेच पाएंगे। और साथ ही साथ उससे अच्छी खासी आमदनी भी कमा पाएंगे। मोदी सरकार इन सभी चीजों को लेकर एक नई पॉलिसी लाने पर काम कर रही है। सरकार जल्द ही स्टील स्क्रैपेज पॉलिसी लाने जा रही है। खबरों के मुताबिक, कई जगह स्क्रैपेज सेंटर बनाए जाएंगे और यहाँ स्क्रैप बेचे जाएंगे और ख़ास बात यह है की इसमे सभी तरह के पुराने स्टील शामिल होंगे। इन जगह पर स्क्रैप बेचने पर सरकार इंसेंटिव देगी, यानी जितने दाम का स्क्रैप होगा उसमें सरकार अलग से पैसे देगी।
यह पॉलिसी सिर्फ गाड़ियों के के लिए ही थी लेकिन अब इसमें अन्य चीजों को भी शामिल कर दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक, जल्द ही इसपर सहमति बन सकती है और अगले हफ्ते स्टील स्क्रैपेज पॉलिसी लाई जा सकती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार स्टील आयात को कम करना चाहती है और इसीलिए पुराने स्टील को फिर से इस्तेमाल लायक बनाने के लिए इस पॉलिसी को लाने का फैसला किया गया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.