NSI ने कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिये कसी कमर

कानपूर: राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (NSI) कानपुर ने कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिये कमर कस ली है। इस कड़ी में आज मुख्य प्रशासनिक भवन में स्थित सभी कक्षों का पुनः सैनिटाइजेशन करवाया गया। इसके अतिरिक्त कोरोना से बचाव हेतु संस्थान के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर उसमें पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। संस्थान व संस्थान परिसर में स्थित प्रायोगिक चीनी मिल में आने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

चूंकि वैश्विक आपदा कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सफाई एवं सुरक्षाकर्मियों का विशेष योगदान है। अतः इन कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिये वैयक्तिक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवा दिये गये हैं ताकि उनको किसी भी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े। इसके अलावा संस्थान के सभी प्रवेश द्वारों व सभी अनुभागों में सैनिटाइजर्स की व्यवस्था करवा दी गई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here