नई दिल्ली: जैव ईंधन उत्पादन को लेकर भारत की प्रतिबद्धता और ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस के हालिया लॉन्च के बाद ऑयल इंडिया (Oil India) 2G (second generation) एथेनॉल क्षेत्र में लगभग ₹8,000 करोड़ निवेश करना चाह रही है। समेकित निवेश ऑयल इंडिया द्वारा इसकी सहायक कंपनी Numaligarh Refinery Ltd (NRL) के साथ किया जाएगा, और उसके बाद प्लांट स्थापित किया जायेगा।
मीडिया से बात करते हुए, ऑयल इंडिया के सीएमडी रंजीत रथ ने कहा कि, कुल मिलाकर, कंपनी 2040 तक ‘नेट-ज़ीरो’ उत्सर्जन हासिल करने के लिए 2G एथेनॉल, हरित हाइड्रोजन, संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) और सौर ऊर्जा सहित क्षेत्र में लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। उन्होंने कहा, 2G एथेनॉल क्षेत्र में, हम लगभग ₹8,000 करोड़ के निवेश पर विचार कर रहे है। लगभग 25 सीबीजी प्लांट्स के साथ साथ कंपनी असम में 640 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट और हिमाचल प्रदेश में 150 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करेगी।