सहारनपुर: भारतीय किसान यूनियन ने कहा की, 2019 -2020 चीनी सीजन में राज्य के किसानों ने अपनी मेहनत से रिकॉर्ड गन्ना उत्पादन किया। जिससे उत्तर प्रदेश देश में चीनी उत्पादन में सबसे ऊपर रहा, लेकिन जिन्होंने राज्य को यह सम्मान दिलाया वह किसान अपनी मेहनत की कमाई के लिए परेशानी में है। प्रदेश की कई सारी मिलें किसानों को गन्ना बकाया भुगतान करनें में विफल रही है। बावजूद इसके राज्य सरकार की तरफ से गन्ना किसानों की अनदेखी की जा रही है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू के जिला महासचिव अशोक कुमार ने बताया कि, अब ब्याज सहित बकाया गन्ना मूल्य की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन 21 अगस्त को जनपद के छह थानों पर धरना प्रदर्शन करेगी।
प्रसाशन का कहना है की वे पूरी कोशिश कर रही है की चीनी मिलें जल्द से जल्द भुगतान करे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.