बिजनौर, उत्तर प्रदेश: जनपद में पेराई ने तेजी पकड़ी है, और दस चीनी मिलों ने अब तक एक करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई पूरी की है। चीनी मिलें अपनी क्षमतानुसार पेराई कर रही है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विभाग द्वारा पेराई सुचारू रूप से चलने के लिए सभी चीनी मिलों की निगरानी की जा रही है। गन्ना डिमांड के अनुसार गन्ना पर्चियां बाटी जा रही है। तेजी से गन्ना पेराई के चलते गेहूं बुवाई में तेजी आने लगी है। कृषि विभाग के अनुसार जनपद में गेहूं बुवाई का लक्ष्य 152621 हेक्टेयर के सापेक्ष 2120 हेक्टेयर में गेहूं बुवाई हो चुकी है।
आपको बता दे की, जिले में गन्ना क्षेत्रफल दो लाख 66 हजार 883 हेक्टेयर है। गेहूं बुवाई गन्ना कटाई के बाद होती है। गेहूं बुवाई की गति चीनी मिलों पर ही निर्भर होती है। ‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिले में गन्ने के बाद, गेहूं, धान, सरसों, जौ की बुवाई होती है। इस बार गेहूं बुवाई के साथ जौ का क्षेत्रफल कम है।