टमाटर के बाद अब प्याज रुलाएगा, कीमत में इजाफा

मुंबई : टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें बढ़ने की संभावना है।फिलहाल आम नागरिकों को टमाटर की कीमत से राहत मिल रही है।हालांकि, अब प्याज की कीमत आम नागरिकों की आंखों में आंसू लाने वाली है।देखा जा रहा है कि, बाजार में प्याज की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।नासिक जिले में प्याज की बड़ी मंडी लासलगांव की कृषि बाजार समिति में हुई नीलामी में देखा गया है कि पिछले हफ्ते की तुलना में प्याज की औसत बाजार कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

1300 गाड़ियों से 12 हजार क्विंटल प्याज का आयात किया गया।इसमें अधिकतम 2301 रुपये, न्यूनतम 1000 रुपये और औसतन 2100 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला है।बदलते पर्यावरण के कारण प्याज के बड़ी मात्रा में सड़ने से सितंबर माह में प्याज की कीमत दोगुनी होने की संभावना विशेषज्ञ व्यक्त कर रहे है।लासलगांव मंडी में रोजाना करीब 20 से 25 हजार क्विंटल प्याज की आवक होती है, हालांकि पिछले कुछ दिनों में यह मात्रा 15 हजार क्विंटल तक आ गई है।प्याज की आवक में कमी और प्याज की कमी के कारण प्याज की मांग बढ़ने से खुदरा बाजार में भी प्याज की कीमतें बढ़ी है।

आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बारिश के कारण प्याज की फसल में एक महीने की देरी हो गई है।ऐसे में नगर जिले से आने वाले प्याज की आवक भी बाजार में कम हो गयी है।इससे प्याज की कीमत आसमान छूने की आशंका है।कुछ दिन पहले प्याज की कीमत बहुत कम मिल रही थी।बाजार में प्याज 7 से 8 रुपये प्रति किलो खरीदा जा रहा था।हालांकि, अब थोक बाजार में प्याज की कीमतें बढ़ने से किसानों को भी राहत मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here