भगवानपुर: लंबे समय से गन्ना किसान, गन्ने बकाया का इंतज़ार कर रहे है। इकबालपुर चीनी मिल में जिन किसानों ने गन्ना पेराई के लिए दिया था अब वे आक्रोश में है क्यूंकि मिल ने अब तक पूरा बकाया नहीं चुकाया है। इस मुद्दे पर प्रशासन अब गंभीर हुआ है, और मिल के गोदाम में रखी चीनी को 60 करोड़ में बेचकर पिछले साल का बकाया भुगतान करने का आदेश दिया है। मिल प्रबंधन जल्द ही बिक्री की प्रक्रिया शुरू करेगा।
चीनी मिल से पिछले दो साल में चीनी, बिजली उत्पादन आदि के संबंध में भी रिपोर्ट भी मांगी गयी है।
खबरों के मुताबिक इकबालपुर चीनी मिल ने किसानों के दो पेराई सत्र का भुगतान अभी तक नहीं किया है। बकाया न मिलने से नाराज किसानो ने चेतवानी दी थी कि यदि गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो राजमार्ग को जाम कर दिया जाएगा।
मिल की चीनी बिक्री बिल्कुल ठप हो चुकी है, जिससे मिल को तरलता का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम संतोष कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार को चीनी मिल की ओर से आठ करोड़ रुपये का भुगतान भेजा गया है। इससे इस साल का भुगतान होगा। इसके अलावा वर्ष 2018 की गोदाम में सील चीनी की बिक्री करने के लिए भी मिल प्रबंधन को कहा गया है। करीब 60 करोड़ रुपये में यह चीनी बिकने का अनुमान है।
इकबालपुर चीनी मिल की तरह अन्य मिलों पर भी बकाया भुगतान को लेकर दिनोंदिन दबाव बढ़ रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये