पणजी: गोवा के गन्ना किसानों ने वादे के मुताबिक बकाया मुआवजे के भुगतान को लेकर राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है।
डिजिटल गोवा में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मुआवजे के लिए किसानों ने 24 नवंबर से संजीवनी चीनी मिल के सामने हड़ताल करने की चेतावनी दी है। साथ ही किसानों ने सरकार को मिल के लिए भविष्य की योजनाओं पर अपना रुख स्पष्ट करने की अपील की है।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चीनी मिल की भूमि के ट्रक टर्मिनल, फोरेंसिक कॉलेज आदि के लिए आवंटन पर भी आपत्ति जताई है। आपको बता दे की, गोवा की एकमात्र चीनी मिल घाटे के चलते पिछले कई सालों से बंद पड़ी है। जिसके कारण गोवा के किसानों को अपना गन्ना पेराई के लिए पडोसी राज्य कर्नाटक में ले जाना पड़ रहा है। गोवा सरकार ने संजीवनी चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है।