कृषि मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में किसानों ने इस वर्ष अब तक 1022.51 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें बोई हैं, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 1021.48 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सालाना आधार पर बुआई काफी हद तक स्थिर है।
कमोडिटी के हिसाब से धान की बुआई 360.79 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में धान की बुआई 345.79 लाख हेक्टेयर में हुई थी। भारत ने जुलाई में प्रमुख निर्यात वस्तु गैर-बासमती सफेद चावल को “निषिद्ध” श्रेणी में डालकर चावल निर्यात मानदंडों में संशोधन किया।
आंकड़ों के मुताबिक, गन्ना किसानों ने अब तक 56.06 लाख हेक्टेयर में फसल बोई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 55.32 लाख हेक्टेयर था।