कोरोना वायरस: चीनी मिल द्वारा कर्मियों को सैलरी छुट्टी घोषित

अहमदनगर : चीनी मंडी

कर्मवीर शंकरराव काले चीनी मिल ने कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने के सरकर की पहल का स्वागत किया है, और मिल के अध्यक्ष तथा विधायक आशुतोष काले ने मिल और उद्योग समूह की आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी विभाग के कर्मियों को 31 मार्च तक सैलरी छुट्टी घोषित कि है। यह जानकारी मिल के कार्यकारी निदेशक गिरीश जगताप ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है की, कोरोना से बचने के लिए सरकार ने सभी नागिरकों से भीड़ से बचने का आग्रह किया है। परिणामस्वरूप, अधिकांश सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी गई है। इस बीच मिल कर्मियों के स्वास्थ्य का खयाल ध्यान में लेते हुए विधायक काले ने मिल कर्मियों को छुट्टी घोषित की है। विधायक काले ने सभी कर्मियों से अपना और अपने परिजनों का ख्याल रखने का आग्रह किया है। चीनी आयुक्त के सर्कुलर के अनुसार, कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए मिल परिसर में पोस्टर्स, फ्लेक्स बोर्ड्स और सोशल मीडिया के माद्यम से जागरूकता शुरू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here