पाकिस्तान: CCP द्वारा 84 चीनी मिलों को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी…

इस्लामाबाद: कार्टेलिज़ेशन के कई उदाहरण सामने आने के बाद पाकिस्तान के प्रतिस्पर्धा आयोग (CCP) ने पाकिस्तान शुगर मिल्स एसोसिएशन (PSMA) और इसके 84 सदस्यीय मिलों को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। CCP ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2010 की धारा 4 के उल्लंघन में प्रथम दृष्टया कार्टेलिज़ेशन के कई उदाहरणों पर PSMA को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

CCP ने अपनी जाँच में पाया था कि, चीनी उद्योग लगातार कार्टेलिज़ेशन के पैटर्न पर व्यवहार और स्टॉक में हेरफेर के लिए लॉबिंग का उपयोग कर रहा है। ‘पीएसएमए’ और उसके सदस्यों ने घरेलू बाजार में चीनी कीमतों में बढ़ोतरी की और इसे निर्यात करने के बाद लगभग 70 बिलियन रुपयें का अतिरिक्त लाभ प्राप्त किया है।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here