कश्मीर मुद्दे पर तनाव के बीच, पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर अपनी एक सैन्य टुकड़ी की तैनाती की है। इस ब्रिगेड में 2000 से अधिक सैनिक हैं।
फ़िलहाल में उन्हें आक्रामक मुद्रा में तैनात नहीं किया गया है, फिर भी भारतीय सेना उनकी हरकतों पर करीब से नजर रख रहा है। पाकिस्तान सेना ने LoC के करीब सैनिकों की उस समय तैनाती की है जब यह घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। और इसी के चलते वे भारत को बहुत बार धमका चूका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबाबिक, इससे पहले भी पडोसी देश ने LoC के करीब स्पेशल फोर्स के 100 जवानों की तैनाती थी। भले ही पाकिस्तानी आर्मी ने सैनिकों की तैनाती दूर की है, लेकिन भारतीय सेना की उनपर पैनी नजर बनी हुई है।
हालही गुजरात में सभी बंदरगाह पर कड़ी सुरक्षा की गयी थी, जब यह खबर आयी थी की पाकिस्तान समुद्री रास्ते से भारत में दाखिल होकर देश में माहौल बिगाड़ सकता है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.