पाकिस्तान: सरकार ने चीनी आयात की दूसरी निविदा भी रद्द कर दी

कराची: चीनी आयात की महंगी बोली के चलते इमरान खान सरकार ने चीनी आयात के लिए लगातार दूसरी निविदा रद्द कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान (टीसीपी) के अधिकारीयों का कहना है की, सरकार ने चीनी के आयात को अस्थायी रूप से रोक दिया है, जिससे रमजान से पहले उपयोगिता भंडार के लिए 50,000 टन आयातित चीनी की आपूर्ति करना मुश्किल हो गया है। दूसरी ओर, चीनी मिलों ने भी सरकार से कच्ची चीनी लेने से मना कर दिया था। चीनी के आयात के लिए टीसीपी को फिर से महंगी बोलियां मिली थीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूनतम बोली के तहत कराची बंदरगाह पर आयातित चीनी की कीमत 90 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान (टीसीपी) के अनुसार, उपयोगिता भंडार को आयातित चीनी की आपूर्ति के लिए फिर से निविदा दी गई थी, जबकि चीनी आयात के लिए सबसे कम बोली गल्फ ग्रुप द्वारा लगाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here