इस्लामाबाद: पाकिस्तान के वाणिज्य, उद्योग और वस्त्र एवं उत्पादन पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद ने गत गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान अब से चीनी का निर्यात नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि चीनी अब केवल विशेष परिस्थितियों में ही निर्यात की जाएगी। यह अब हमारे निर्यात के रेगुलर एजेंडे में नहीं होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद ने यह भी कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को हर दिन उपयोग की जाने वाली सस्ती वस्तुओं उपलब्ध कराना चाहती है ताकि गरीब तबके के नागरिकों को तकलीफ न पहुंचे। रजाक दाऊद ने यह भी उल्लेख किया कि चीनी का निर्यात वर्ष में उत्पादित चीनी की व्यापक जांच के बाद किया जाएगा। यदि उत्पादन अधिक होगी तो इसका निर्यात किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के सलाहकार ने कहा कि पाक-चीन मुक्त व्यापार समझौते को भी स्वीकार किया, जिसके तहत पाकिस्तान के व्यापारियों को चीनी बाजारों में 313 नए उत्पादों के निर्यात का अवसर मिलेगा। दोनो देशों ने समझौते के कार्यान्वयन को शुरू करने के लिए कानूनी प्रोटोकॉल और प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.