फरीदाबाद : बायलर का डिजाइन गलत बनाने के कारण पलवल चीनी मिल पिछले 11 दिनों से बंद है, और जिसके कारण मिल समेत गन्ना किसानों को करोंडो रूपयों का नुकसान हुआ है। मिल प्रबंधन बायलर कि समस्या ठिक ठाक करने में जुट गई है, ताकि पेराई मौसम बिना किसी बाधा के चल सके। नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने के दौरान बायलर का डिजाइन गलत बनाया गया। गलत फिटिंग और डुप्लीकेट यंत्रों की वजह से मिल को करीब 5 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पडा है। बायलर कि समस्या निपटाने के लिए महाराष्ट्र से इंजीनियर्स बुलाए गए है, और उनके जांच करने के बाद यह बातें सामने आई है।
12 दिसंबर को मिल का पेराई सत्र प्रारंभ हुआ था, लेकिन 12 से 22 दिसंबर की शाम तक मिल में चीनी उत्पादन ही नहीं हुआ है। पिछले 11 दिनों से मिल बंद होने के कारण किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है, वहीं मिल को भी 7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अगले 4 से 5 दिन तक भी मिल के चलने के आसार नहीं है। किसानों का गन्ना खरीद केन्द्रों और खेतों में सूख रहा है। मिल से करीब 40 हजार से ज्यादा किसान जुड़े हैं और इस बार 30 लाख क्विटंल गन्ने की पेराई के आसार पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.