कावरधा (छत्तीसगढ़): पंडरिया चीनी मिल से तकरीबन 700 ठेका मजदूरों की छुट्टी कर दी गई है। भास्कर डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इन्हें नौकरी से निकाले जाने का कोई कारण नहीं दिया गया जबकि ये मजदूर गत दो-तीन साल से चीनी मिल में लगातार काम करते आ रहे हैं।
निकाले गए मजदूरों में से तकरीबन 150 ने जिले के कलेक्टरेट में जाकर अपनी शिकायत की और अपने आजीविका के प्रश्न उठाए। इन मजदूरों की अगुआई जोगी कांग्रेस के नेता रवि चन्द्रवंशी ने किया। मजदूरों ने डिप्टी कलेक्टर वीएन चंद्रवंशी को ज्ञापन दिया और अपने नौकरी बहाली का अनुरोध किया।
जिले में नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए मजदूरों में शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्टोरेट में गये, लेकिन चुनावी माहौल को देखते हुए उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया और गेट पर ही उन्होंने डिप्टी कलेक्टर वीएन चंद्रवंशी को अपना ज्ञापन सौंपा। चीनी मिल के एमडी पर किसानों ने गंभीर आरोप लगाये और कहा कि उन्हें कारखाने में काम नहीं है, कहकर भगा दिया जाता है। किसानों ने कहा कि जबतक सरकार इस मसले का हल नहीं करती, हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.