बीड: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे एक बार फिर गन्ना कटाई मजदूरों के लिए आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा, गन्ना मजदूरों को न्याय जरूर मिलेगा। कोरोना के मद्देनजर देश भर में लागु लॉकडाउन ने सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है। पंकजा मुंडे ने कहा की, ऐसे हालात में वह मजदूरों को राहत दिलाने की कोशिश कर रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, रांकापा के वरिष्ठ नेता शरद पवार, मंत्री जयंत पाटिल और महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज़ फेडरेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगांवकर से गन्ना कटाई मजदूरों के संबंध में चर्चा करूंगी। आप विश्वास बनाएं रखें।
माझ्या ऊसतोड मजूर बांधवांच्या न्याय मागण्यांसाठी सन्माननीय मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे, जेष्ठ नेते मा.खा.शरद पवार साहेब, कारखानदारांचे प्रतिनिधी ना.जयंत पाटीलजी, साखर संघाचे अध्यक्ष मा.जयप्रकाश दांडेगावकरजी यांच्याशी चर्चा करणार आहे.
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) September 7, 2020
देश में अचानक लागु लॉकडाउन के दौरान काम के लिए घर से दूर जाने वाले मजदूर राज्य के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए थे। तब भी, पंकजा मुंडे ने मजदूरों की परिस्थिति की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.