बिजनौर, उत्तर प्रदेश: जनपद की चार मिलें शत प्रतिशत गन्ना भुगतान में विफल हुई है, जिसके कारण किसानों का कहना है की वे आर्थिक समस्याओं से जूझ रहें है। अब गन्ना विभाग शत प्रतिशत गन्ना भुगतान ना होने पर सख्त नजर आ रहा है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चारों चीनी मिलों पर 23708.26 लाख रुपये का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान चल रहा है। भुगतान को लेकर चार चीनी मिलों को गन्ना विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जनपद की पांच चीनी मिलों ने किसानों का शत प्रतिशत भुगतान किया है।वर्तमान में जनपद का 94.6 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि बकाया भुगतान करने के लिए चीनी मिलों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया। जनपद का 94.6ा मूल्य भुगतान हो चुका है। शेष भी जल्द कराया जाएगा।