हरियाणा में गन्ना फसल का भुगतान एक सप्ताह में करना सुनिश्चित किया जाएगा: शुगर फेड चेयरमैन धर्मबीर सिंह डागर

कैथल : देश में सबसे जादा गन्ना मूल्य देनेवाले राज्यों में हरियाणा का नाम आता है। राज्य सरकार ने चीनी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किये है। शुगर फेड हरियाणा चेयरमैन धर्मबीर सिंह डागर ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार की प्राथमिकता गन्ना किसानों का कल्याण है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को गन्ना फसल का भुगतान एक सप्ताह में करना सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि, सरकार की ओर से किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का भाव दिया जा रहा है तथा किसी भी गन्ना किसान की राशि बकाया नहीं है। सरकार की ओर से प्रदेश में 24 फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाया जाए, जिसके लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। सरकार द्वारा ज्यादा उत्पादन देने वाली गन्ना किस्म भी किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी।उन्होंने बताया की, किसानों को ज्यादा गन्ना उत्पादक उन्नत किस्म विकसित करने पर कार्य चल रहा है ताकि गन्ना उत्पादकों को ज्यादा उत्पादन मिल सके और उनकी आमदनी बढ़ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here