रूडकी : उत्तम शुगर मिल द्वारा 28 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया है। मिल द्वारा भुगतान से किसानों ने संतोष जताया।मिल द्वारा किसानों को बसंत कालीन बुवाई में उन्नतशील गन्ना प्रजातियों की बुवाई की जानकारी दी जा रही है।
मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल सिंह ने किसानों को कहा कि, बसंत कालीन बुवाई में उन्नतशील गन्ना प्रजातियों का प्रयोग करना चाहिए।चार प्रकार की प्रजातियां बसंत कालीन बुवाई के लिए सबसे बेहतर है। इस बारे में किसी भी समय मिल द्वारा जानकारी हासिल कर सकते है।सिंह ने कहा की, किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है, और मिल प्रबंधन किसानों को अच्छी उपज मिलने के लिए प्रयासरत है।