यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
देश में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर किसान देश भर में आंदोलन भी कर रहे है. उत्तर प्रदेश का एक किसान , सुरविंदर, गन्ने की समस्या को लेकर रियलिटी शो रोडीज में जा पंहुचा और 20 करोड़ गन्न किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए अपनी बात रखी.
ChiniMandi.com से बातचीत में, सुरविंदर ने कहा की, “जिस तरीके से आज देश का किसान परेशान है उस चीज को देखते हुए मैंने रोडीज में जाने का मन बनाया और वहां जाकर मैंने बताया कि आज देश का किसान किस हालात से गुजर रहा है ,कर्ज की समस्या, समय पर गन्ने का भुगतान न होना, लागत का सही रेट नहा मिलना, यह सारे मुद्दे मैंने वहां पर रखी और इतिहास का पहला किसान कलेंडर लॉन्च किया जिसमें किसानों के लिए 30 सै ज्यादा फेस्टिवल है.”
“हमरा देश एक कृषि प्रधान देश है पर किसनो के लिए हमरा देश में कोई फेस्टीवल नहीं है अगर मैं रोडीज शो जीत कर आया तो जो भी प्राइज मुझे मिलिगा उसे गन्ना किसानों कै हित के लिए इस्तमाल करूंगा” सुरविंदर ने कहा.
चीनी उद्योगों के प्रमुख संगठन, भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने हाल ही में कहा था कि जनवरी के अंत में गन्ने का बकाया लगभग 20,000 करोड़ रुपये था.
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp