बिजनौर : जिले की कई चीनी मिलें गन्ना भुगतान में पिछड़ गई है, जिसमे बिलाई, बिजनौर चीनी मिल भी शामिल है। किसानों का कहना है की लंबित भुगतान से वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहें है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीएम उमेश मिश्रा ने गन्ना भुगतान में देरी पर बिलाई और बिजनौर मिल के अफसरों को जल्द बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही अफसरों को कड़ी फटकार भी लगाई गई।
समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि, गन्ना पेराई के बाद किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान मिल जाना चाहिए था। लेकिन सीजन खत्म होने के बावजूद कई मिलें किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करने में नाकाम साबित हुई है।
डीएम ने कहा कि, धामपुर ग्रुप की दूसरे जिलों में लगी मिलों ने 90 प्रतिशत से अधिक भुगतान कर दिया है जबकि जिले में भुगतान प्रतिशत कम है। बिलाई और बिजनौर चीनी मिल के अफसरों से कहा कि, किसान को हर हाल में समय पर भुगतान मिलना चाहिए।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link