अकोला : भारत ने पेट्रोलियम उत्पाद पर अपनी आयात निर्भरता कम करने के लिए एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा दिया है। 2025 तक देश ने 20 प्रतिशत एथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है, और उसके के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है। अब इसी कड़ी को आगे जोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भरोसा जताया है कि, हरित ईंधन (Green fuel) से पांच साल बाद देश में वाहनों में पेट्रोल के इस्तेमाल की जरूरत खत्म हो जाएगी।
मंत्री गडकरी को अकोला में डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री गडकरी ने कहा कि, हरित हाइड्रोजन, एथेनॉल और अन्य हरित ईंधन देश का भविष्य है, और पांच साल बाद देश से पेट्रोल का इस्तेमाल लगभग खत्म हो जाएगा। देश में हर कार और स्कूटर या तो हरे हाइड्रोजन, एथेनॉल फ्लेक्स ईंधन, सीएनजी या एलएनजी पर चलेंगे।