पिलीभीत : 2020-2021 पेराई सीजन के लिए किसान सहकारी चीनी मिल द्वारा गन्ना सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसके लिए 15 टीमें बनाकर उन्हें सर्वे करने को गांवों को भेजा जा रहा है। मिल के प्रधान प्रबंधक ने सभी गन्ना कृषकों से समय रहते अपने गन्ने के खेतों पर रहकर गन्ना सर्वे कराने की अपील की है। जिससे सर्वे में कोई भी गलती न हो।
उत्तर प्रदेश में अब भी पेराई सीजन शुरू है, इस सीजन में लॉकडाउन के बावजूद चीनी उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। किसान सहकारी चीनी मिल की 15 टीम ग्रामों में पहुंचकर कृषकों का गन्ना सर्वे करने में जुटी हुई हैं। गन्ना टीमों ने क्षेत्र के अमरा कासिमपुर, भूसड़ा, बन्नाही, चठिया, रोहनिया, गुलेंदा, बौनी, बसारा, उगनपुर मरौरी, रम्पुरा, कर्रखेड़ा, ढुकसी, अर्जुनपुर सहित कई ग्रामों में 40 प्रतिशत के अधिक गन्ना सर्वे हो चुका है।
उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन अंतिम चरण और अब कुछ चीनी मिलों द्वारा पेराई जारी है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.