पीलीभीत: एलएच चीनी मिल ने गन्ना आपूर्ति की कमी के चलते पेराई सत्र के अंतिम दौर में बंदी का नोटिस जारी कर दिया है। मिल ने किसानों को दो दिन के अंदर मिल गेट पर गन्ना सप्लाई करने की अपील की है।डीसीओ ने मिल प्रशासन को निर्देशित किया है। एलएच चीनी मिल के सभी किसानों को मुख्य कैलेंडर एवं अतिरिक्त कैलेंडर की समस्त गन्ना पर्चियां जारी कर दी गई हैं।
इंडेंट देने के बाद भी चीनी मिल को गन्ना नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण चीनी मिल रोजाना सात से आठ घंटे ‘नो केन’ हो रही है l डीसीओ खुशीराम ने कहा कि, अगर किसी किसान के खेत में पेराई योग्य गन्ना खड़ा है तो वह दो दिन के अंदर सीधे मिल गेट पर गन्ने की सप्लाई कर सकते है।