पीलीभीत: जिले में 2020 – 2021 पेराई सीजन शुरू होने के कगार पर है लेकिन गन्ना भुगतान अब तक नहीं चुकाया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जनपद की चार मिलों में से तीन मिलों के पास किसानों का 136.19 करोड़ रुपये बकाया है। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय संयोजक वीएम सिंह ने किसानों की अनदेखी करने के लिए सरकार को फटकार लगाई। उन्होनें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बकाया भुगतान को लेकर आलोचना की। जिला गन्ना अधिकारी, जितेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा, प्रशासन बकाया गन्ना भुगतान के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.