वित्त मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे

 

यह खबर अब आप सुन भी सकते है

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (PTI) वित्त मंत्री पीयूष गोयल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ अगले सप्ताह सोमवार को बैठक करेंगे। बैठक में ऋण देने और फंसे कर्ज की स्थिति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

गोयल सरकारी बैंक के प्रमुखों के साथ बैठक करके बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। अरुण जेटली की अनुपस्थिति में बुधवार को पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों, कृषि और खुदरा क्षेत्रों को ऋण देने के मुद्दे को भी उठाया जा सकता है।

सूत्रों ने कहा कि बैठक में दिसंबर 2018 में समाप्त नौ महीनों के दौरान बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की भी समीक्षा होगी। इसके अलावा गैर-निष्पादित परिंसपत्तियों (एनपीए) पर भी चर्चा होगी।

डाउनलोड करे चिनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here