बागपत: केंद्र सरकार की एथेनॉल समिश्रण निति को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की कई चीनी मिलें आगे आई है, इसमें अब रमाला चीनी मिल का नाम भी जुड़ने का संकेत मिल रहा है। रमाला मिल में एथेनॉल प्लांट लगाने की योजना बनाई जा रही है। मिल में शनिवार को नेशनल फेडरेशन की एक टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने मिल में एथेनॉल प्लांट, बायोगैस प्लांट लगाने के लिए मिल प्रबंधक से चर्चा की।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, टीम इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सरकार को सौंपेगी। नेशनल फेडरेशन प्रबंध निदेशक डॉ. प्रकाश नाईकनवरे के नेतृत्व में टीम ने रमाला सहकारी चीनी मिल का दौरा किया। टीम में केवीएन सेठी, सुमित झा, के मुरलीधर चौधरी, एके श्रीवास्तव, अंजू खुराना शामिल थे। इस अवसर पर चीनी मिल के प्रबंधक आरबी राम, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक सुनील आहरी, मुख्य अभयंता डीके द्विवेदी, उप प्रबंधक जीके पोद्दार, मुख्य गन्ना अधिकारी अजय यादव आदि मौजूद रहे।
रमाला मिल में एथेनॉल प्लांट लगाने के संकेत के बाद से किसान भी काफी खुश है क्यूंकि इससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।