बिजनौर: पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड गन्ना उत्पादन होने की संभावना है, जिसके चलते पेराई सीजन समय से शुरू करने की योजना है, जिससे किसानों को फायदा होगा। वही बिजनौर जिले में पेराई सत्र अक्टूबर में शुरू करने की तैयारी चल रही है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बिजनौर जिले की सभी चीनी मिलें पहली बार अक्टूबर में पेराई सत्र शुरू करने जा रही हैं। जिला प्रशासन ने चीनी मिलों से हर हाल में अक्टूबर में शुरू करने के निर्देश दिए है। पिछले कुछ सालों से जिले में गन्ने का रकबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पेराई सत्र समय से शुरू होगा तो ही किसानों को राहत मिल सकती है। समय पर गन्ने की कटाई होने से किसान भी कटाई में देरी से होने वाले नुकसान से बच सकते है। चीनी मिलों में मरम्मत का काम भी तेजी से चल रहा है। धामपुर, स्योहारा, बिलाई, बहादुरपुर, बरकातपुर, बुंदकी और नजीबाबाद चीनी मिल प्रशासन ने अक्टूबर की ही मिल संचालन की तिथि दी है।
आपको बता दे, राज्य में गन्ना मूल्य भी बढ़ाने को लेकर तैयारियां चालू है। हालही में गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा था कि, राज्य सरकार नवंबर से शुरू होने वाले अगले गन्ना पेराई सत्र के लिए गन्ने के राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) में बढ़ोतरी की घोषणा करेगी। मंत्री राणा ने कहा कि, SAP बढ़ोतरी मुद्दा सरकार के विचाराधीन है, और किसानों सहित अन्य हितधारकों के साथ बढ़ोतरी को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link