भारत में पहले गैस टू इथेनॉल संयंत्र लगाने की योजना

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की मदद से सेल (SAIL), महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अपने फेरो अलॉय प्लांट (सीएफपी) में भारत के पहले गैस इथेनॉल संयंत्र की स्थापना करने की योजना बना रहा है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, स्टील रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी मिशन ऑफ इंडिया (एसआरटीएमआई) के निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि, यह योजना कार्बन उत्सर्जन के मुद्दे को दूर करने के अलावा कच्चे तेल के आयात पर देश की निर्भरता को कम करने के सरकार के उद्देश्य के अनुरूप है। ‘एसआरटीएमआई’ गैस-से-इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने में सेल को सुविधा प्रदान कर रहा है। इस संयंत्र की स्थापना के लिए SAIL को लगभग 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसमें से 20 प्रतिशत “व्यवहार्य गैस फंडिंग” या सरकार द्वारा इथेनोल समिश्रण राष्ट्रीय नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here