प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की 24 और 25 फरवरी, 2020 को होने वाली आगामी भारत यात्रा पर खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री ट्रंप की यात्रा विशेष महत्व की है और इससे दोनों देशों के मित्रतापूर्ण सम्बन्धों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ”अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर आने को लेकर बहुत खुश हूं, हमारे माननीय अतिथियों का यादगार स्वागत किया जाएगा.” मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा विशेष है और यह भारत-अमेरिका मैत्री को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम होगा. हमारे माननीय अतिथियों का यादगार स्वागत किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ”भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध न केवल हमारे नागरिकों के लिये बल्कि पूरे विश्व के लिये बेहतर होंगे.”
उधर, नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे पर आएंगे.
(Sourec: PIB)
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.