नांगलसोती, बिजनौर: उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे बारिश की देरी से फसल पर कीट ने हमला किया है। बिजनौर जिले की बात की जाए तो यहां गन्ना फसल पर पोक्का बोइंग कीट का हमला हुआ है। कीट के हमले से गन्ने की बढ़वार पर असर हो रहा है। कीट का हमला काबू में नही लाया गया तो किसानों को नुकसान उठाना पड सकता है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, नांगलसोती क्षेत्र के हरचंदपुर, सौफतपुर, मायापुरी, चमरौला, तिसोतरा आदि गांवों के खेतों में गन्ने की फसल में पोक्का बोइंग रोग फैला हुआ है।
किसानों का कहना है कि, उन्होंने गन्ने की फसल में कई बार कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कर दिया है, लेकिन पोक्का बोइंग रोग से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। गन्ने की पत्ती हल्की पीली व सफेद होने लगी है। कृषि विभाग ने पोक्का बोइंग रोग की रोकथाम के लिए फफूंद नाशक और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने की सलाह दी है।