मंसूरपुर: उत्तर प्रदेश के मंसूरपुर चीनी मिल में आरोप के मुताबिक धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। मंसूरपुर चीनी मिल में 9 लाख रुपए की एक धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। इस मिल का अकाउंटेंट फरार बताया जाता है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए तलाश कर रही है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा भगवती प्रसाद ने बताया कि चीनी मिल के सात कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर सुशील ने धोखाधड़ी से उनके खातों में अधिक रकम डाल दी और फिर साजिश करके उनसे 8 लाख 86 हजार रुपये की रकम कुछ नकद तथा कुछ अपने निजी खातों में ट्रांसफर करा ली थी।
मिल के प्रबंधकों ने पता चलने पर इसकी कार्रवाई की और पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस बिश्नोई के घर लगातार जांच के लिए जा रही है। लेकिन बिश्नोई का कोई पता नहीं चल रहा है। जल्द ही पुलिस नोटिस देकर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाएगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.