भारत के पड़ोसी देश चीनी की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत के निर्यात पर निर्भर रहते है लेकिन जबसे देश ने निर्यात को सीमित किया है उन्हें चीनी की किल्लत का सामना करना पढ़ रहा है। और साथ ही अवैध तरीके से देश में चीनी लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
हालही में नेपाल आपूर्ति की जा रही चीनी को पुलिस ने बरामद किया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गोरखपुर के बरगदवा थाने की टीम ने रविवार देर रात नेपाल जा रही 60 बोरी चीनी सहित पिकअप बरामद किया है। बरामद चीनी और पिकअप को कार्रवाई के लिए कस्टम को सौंप दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को तस्करी की सूचना मिलने पर देर रात नेपाल बाॅर्डर के चकरार मोड़ के पास पहुंची। एक पिकअप से 50 किलो की 60 बोरी चीनी के साथ को चालक को गिरफ्तार किया। बरामद सामान को बरगदवा पुलिस ने कस्टम विभाग ठूठीबारी भेज दिया है।
थानाध्यक्ष बरगदवा दिनेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।
आपको बता दे, हालही में 43 बटालियन, BSF मेघालय (BSF Meghalaya) के जवानों ने मेघालय पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में दक्षिण गारो हिल्स जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाई जा रही 3,000 किलोग्राम चीनी समेत दो लोगो को पकड़ा था।