प्रदूषण का असर पड़ा चीनी मिलों पर; पेराई ठप

बुलंदशहर: वातावरण में बढ़े प्रदूषण का असर अब चीनी मिलों के उत्पादन पर भी होने लगा है। चीनी मिलों को छह नवंबर तक पेराई और उत्पादन बंद करने को कहा गया है। एनजीटी के आदेश के कारण साबितगढ़ चीनी मिल, अनुप शहर, अनामिका, वेब चीनी मिलों में फिलहाल उत्पादन बंद है।

खबरों के मुताबिक साबितगढ़ चीनी मिल को कई कई दिन पहले बंद कर दिया गया जबकि अनामिका और वेव शुगर मिल को प्रदूषण मानकों का पालन न करने के लिए नोटिस जारी किया गया।

इन चीनी मिलों के बंद होने से गन्ना के किसान काफी परेशान हैं। उनका कहना है की गन्ने की कटाई के समय इस तरह के आदेश उचित नहीं हैं। ताजा गन्ना और पुराने गन्ने में तौल के समय काफी फर्क आ जाता है। गन्ना किसानों ने कहा कि चीनी मिलों के बंद होने से उनके गन्ना खरीदारी केंद्र पर भी वजन करने का काम बंद हो गया। हमारे गन्ने गाड़ियों में लदे हैं। अब इन्हें एनजीटी द्वारा चीनी मिलों को फिर से चालू करने के आदेश का इंतजार है। बुलंदशहर के जिला गन्ना अधिकारी डीके सैनी ने कहा कि चीनी मिलों को एनजीटी के आदेश मिलने के बाद ही फिर से पेराई काम शुरु करना होगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here