उत्तर प्रदेश सरकार का मझोला चीनी मिल शुरू करने के प्रयास

पीलीभीत: योगी सरकार ने पीलीभीत जनपद में वर्षों से बंद पड़ी मझोला चीनी मिल को शुरू करने के लिए प्रयास जारी कर दिए है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने मझोला चीनी मिल को चालू कराने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाने का दावा किया, जिसके कारण मिल फिर एक बार शुरू होने की उम्मीद जगा दी है। अगर मिल शुरू होती है, तो हजारों किसानों को राहत मिल सकती है और रोजगार के अवसर भी निर्माण होंगे।

नागर ने ऑनलाइन मीटिंग कर कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा की मझोला चीनी मिल शुरू करने के संबंध में गन्ना विभाग से जानकारी ली जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, लेखराज भारती, दिनेश पटेल, श्याम बिहारी भोजवाल, सुमित गंगवार आदि मौजूद रहे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here