नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी ने सारी दुनिया को झकझोर के रख दिया है, इसने अपनी चपेट में दुनियाभर के सारे उद्योंगो को भी लिया है। चीनी उद्योग भी इससें अछूता नही रहा है, दुनियाभर के देशों में लागु लॉकडाउन से चीनी की सप्लाय चेन प्रभावित हुई थी। अब स्थिति कुछ सामान्य हो रही है, लेकिन COVID के बाद ‘नए सामान्य’ स्थिति में चीनी और जैव ईंधन उद्योग का भविष्य कैसा होगा ? चीनी और इथेनॉल उद्योग की आगे की राह कैसी रहेगी ? तेल बाजारों में अस्थिरता और कम मूल्य निर्धारण से चीनी उत्पादन में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे? ऐसे कई सवालों के जवाब आपको मिलेंगे 6 नवंबर 2020 को होनेवाले 11 वे ‘एशिया शुगरकेन एंड बायोफ्यूल वर्चुअल कांफ्रेंस‘ में। इस सम्मेलन में चीनी उद्योग से जुड़े कई सारे दिग्गज नए वातावरण में चीनी और जैव ईंधन उद्योग के भविष्य के बारे में अपने विचार रखेंगे।
इस सम्मेलन में चीनी उद्योग से जुडी चुनौतियों पर विचारविमर्श होगा, और समाधान भी ढूंडा जायेगा। इस अहम सम्मेलन का हिस्सा होने का मौका आपको भी मिल रहा है। अगर आप इस सम्मेलन में भाग लेना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक को क्लिक करे।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.