पुणे :संगमनेर तालुका के गाँव साकूर स्थित यूटेक शुगर मिल द्वारा बकाया भुगतान में हो रही देरी के चलते प्रहार संघठन ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।बकाया भुगतान के लिए संघठन ने मिल प्रबंधन को 22 जून तक की ‘डेडलाईन’ दी है। संघठन ने कहा है की, अगर मिल द्वारा भुगतान नही हुआ तो 22 जून को चीनी आयुक्त कार्यालय के सामने आंदोलन किया जाएगा।
प्रहार संघठन के जिला अध्यक्ष अभिजित पोटे ने कहा की, यूटेक चीनी मिल ने किसानों का बकाया भुगतान नही किया है, जिससे किसान काफी परेशान है।हालांकि, गन्ना पेराई को गये हुए कई महीने बीत चुकें है, लेकिन मिल प्रबंधन ने किसानों का गन्ना बिल भुगतान नही किया है।
आपको बता दे, कोरोना संकट कारण चीनी उद्योग आर्थिक समस्या से जूझ रहा है और वे गन्ना भुगतान चुकाने में भी विफल रहे है।
गन्ना बकाया भुगतान के लिए आंदोलन का इशारा यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.