लखनऊ: किनौनी स्थित बजाज चीनी मिल ने पेराई सत्र तैयारी शुरू कर दी है। मिल प्रबंध तंत्र ने आगामी पेराई सत्र में दो करोड़ क्विंटल गन्ना पेराई करने का लक्ष्य रखा है। मिल उपाध्यक्ष केपी सिंह ने किसानों से अपील की कि, गन्ने की बुवाई के साथ साथ सह फसल के रूप में सरसो, लहसुन, प्याज, आलू, मटर, चना आदि की बुवाई कर दोहरा लाभ कमाएं।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना महाप्रबंधक परोपकार सिंह ने कहा कि, इस पेराई सत्र में प्रबंधन ने दो करोड़ क्विंटल गन्ने की खरीद करने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा की, आगामी पेराई सत्र से पहले शत प्रतिशत भुगतान की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर सहायक गन्ना महाप्रबंधक महकार सिंह, राजीव चौधरी, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक मनीष दहिया, आदर्श राठी, दुष्यंत त्यागी, मनोज शर्मा, संजीव मलिक, मनोज सिरोही, अनुराग गुप्ता, मनोज बत्रा, परवीन तोमर व आशीष त्यागी उपस्थित थे।