बिजनौर : उत्तर प्रदेश में 2020 -2021 चीनी सीजन शुरू होने के कगार पर है। सभी मिलों का मरम्मत और रखरखाव का काम अंतिम चरणों में पहुंच चूका है।इसी क्रम में बिजनौर चीनी मिल में एक नवंबर से पेराई शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मिल के क्रय केंद्र एक या दो दिन पहले पेराई शुरू कर देंगे। गन्ना किसान भी कटाई के प्लानिंग में जुट गये है।
अमर उजला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जीएम इसरार अहमद के अनुसार, क्रय केंद्रों का निर्धारण हो गया है व बाकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मिल का संचालन समय से शुरू हो जाएगा। एक नवंबर से पेराई की तैयारी की जा रही है।
इस सीजन उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड चीनी उत्पादन हुआ है और साथ ही कोरोना के चलते चीनी मिलें भी लंबे समय तक पेराई में जुटे रहे। आने वाले सीजन में भी अच्छी चीनी उत्पादन की उम्मीद है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.