हरिद्वार: लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के गन्ना किसानों को कुछ राहत मिल सकती है। मिल प्रबंधन की ओर से अगले सप्ताह 29 फरवरी तक के भुगतान करने की तैयारी शुरू है। मिल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में एडवाइज तैयार करना शुरू कर दिया गया है। लिब्बरहेड़ी मिल द्वारा भुगतान में देरी के चलते किसान नाराज भी ठेउ, जिसके बाद उत्तरांचल सरकार ने भी चीनी मिलों को बकाया भुगतान करने को कहा। नतीजन मिल ने बकाया भुगतान करने की तैयारी शुरू की है।
नारसन जिले में लक्सर चीनी मिल ने 29 फरवरी तक का भुगतान किया है। लिब्बरहेड़ी एवं इकबालपुर चीनी मिल ने किसानों का 22 फरवरी तक का ही भुगतान दिया है। पैसों की तंगी के चलते इकबालपुर चीनी मिल ने गन्ना भुगतान के एवज में किसानों को चीनी बेचना शुरू कर दिया है। लिब्बरहेड़ी चीनी मिल द्वारा भुगतान में देरी के चलते गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने कड़ी नाराजगी जताते हुए भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.