हरियाणा: पानीपत चीनी मिल द्वारा पेराई की तैयारी पूरी

पानीपत: पानीपत के गांव डाहर में स्थित चीनी मिल में 2023-24 के सीजन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। मिल प्रबंधन ने इस सीजन में लगभग 66 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है। आपको बता दे की, पिछले सीजन में पानीपत मिल में 65.51 लाख क्विंटल की पेराई हुई थी।

दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस सीजन में पेराई के लिए गन्ने का 26118 एकड़ रकबा तैयार है। पानीपत शुगर मिल में रोजाना 50 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई होती है, और इसकी पेराई क्षमता 75 हजार क्विंटल तक बढाया जा सकती है।गन्ना किसान भी पेराई के लिए गन्ना कटाई के लिए तैयार है।चीनी मिल की पेराई को लेकर एमडी जगदीप सिंह ने कहा की, इस सीजन के लिए पेराई की तैयारियां पूरी हुई है। इस बार 66 लाख क्विंटल गन्ना पेराई और 8.90 करोड़ यूनिट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।इस सीजन में मिल अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेगी और किसानों के गन्ने की समय पर पेराई करने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here